चकिया- सीआरपीएफ सेंटर में मांटेसरी स्कूल का किया गया शुभारंभ, डीआईजी ने किया शुभारंभ

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ सेंटर में मंगलवार को मांटेसरी स्कूल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने फीता काटकर व मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि मांटेसरी स्कूल एक वैज्ञानिक आधारित शैक्षिक दृष्टिकोण है।जो स्वतंत्रता और बच्चे के प्राकृतिक मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर जोर देता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ सेंटर में स्थापित मांटेसरी विद्यालय में प्राकृतिक एवं सुरक्षित परिवेश में बच्चों के विकास पर पूरा जोर दिया जाएगा।और ट्रेंड अध्यापकों द्वारा पठन पाठन कराया जाएगा। वहीं सीआरपीएफ कमांडेंट श्यामसुंदर ने कहा कि जिस तरीके से कान्वेन्ट विद्यालय के रूप में इसकी शुरुआत हुई है। और आने वाले समय में विद्यालय के बच्चे आगे बढ़कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर टापर्स घोषित होंगे।

इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट श्यामसुंदर के अलावा सीआरपीएफ के तमाम अधिकारी व जवान मौजूद रहे।