पुलिस की वर्दी पहन के घूम रहा फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बरेली बारादरी थाना पुलिस ने वर्दी पहन कर घूमने वाले फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पीआरवी 160 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति त्रिमूर्ति तिराहे पर पुलिस की फर्जी वर्दी पहन कर घूम रहा है, जो अपने आप को उत्तर प्रदेश पुलिस कास्टेबल बता रहा है।उक्त सूचना पर उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार मय हमराह कर्मचारीगण के मौके पर पहुंचे तो त्रिमूर्ति तिराहे पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने इधर उधर घूम रहा था। संदेह होने पर पूछताछ की गयी तो सकपकाया और इधर-उधर की बातें करने लगा। जिससे उसका नाम व तैनाती पूछी गयी तो उसने अपना नाम रोहित राठौर पुत्र कौशल कुमार राठौर निवासी सुभाष चौराहा थाना सिविल लाइन प्रयागराज तथा वर्ष 2020 बैच का पुलिस में भर्ती होना बताया और अपना पीएनओ न. 202730835 बताया। वर्तमान में पुलिस लाइन हरदोई में तैनात होना बताया। उक्त पीएनओ नं. को उत्तर प्रदेश पुलिस की बेबसाइट पर डालकर चैक किया गया तो उक्त पीएनओ कार्तिक चौधरी पुत्र पवन कुमार गृह जनपद बिजनौर नियुक्त जनपद उन्नाव पाया गया। तब रोहित राठौर उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।