शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते हुए लड़की का बनाया वीडियो को बनाने को किया मना तो वीडियो किया वायरल

बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ले की पीड़ित युवती अपने परिवार सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी फरियाद लेकर आई। पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हजियापुर बारादरी निवासी युवक के साथ उसके परिवार ने शादी का रिश्ता तय किया था। पीड़िता ने बताया उसके पिता की मृत्यु कुछ समय पहले हो चुकी है जिसके चलते सहानुभूति दिखाते हुए आरोपी युवक उसके घर आने जाने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया। पीड़िता ने बताया आरोपी युवक लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ शारिरीक संबंध बनाता। जब पीड़िता ने लगातार शारिरीक सबंध बनाने का विरोध किया तब आरोपी युवक ने 10 जून 2023 को अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता एवं उसकी विधवा मां की बहुत बदनामी हुई है। जिसके चलते पीड़िता की विधवा मां जब आरोपी युवक के घर गई और परिजनों से उसकीकरतूत के बारे में बताया तो आरोपी युवक ने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फरियाद करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।