बरेली जेल से लौट रही नैनीताल की अधिवक्ता के साथ मारपीट धमकी एफ आई आर दर्ज

बरेली। जिला कारागार से लौट रही नैनीताल हाईकोर्ट की अधिवक्ता की कार को नवदिया झादा चौराहे पर बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया। मारपीट के बाद छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। बिथरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।रामपुर के बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम नैनीताल हाईकोर्ट की एक अधिवक्ता ने बताया कि जिला कारागार दो से वह अभियुक्त से वाद से संबंधित जानकारी लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान जेल से ही एक बाइक पर सवार दो लोग उनका पीछा कर रहे थे। आरोपियों ने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर नवदिया झादा चौराहे पर रोक दिया। आरोपियों ने अधिवक्ता को कार से बाहर निकलने को कहा लेकिन अधिवक्ता के इनकार कर दिया। बाइक सवार आरोपियों ने मारपीट करने के बाद छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वह गाली-गलौज कर आरोपी वहां से भाग गए।इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी रामपुर के अजीमनगर निवासी अब्दुल फहद और आसिफ खान है। बिथरी पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़, धमकाने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।