ग्रामप्रधान और सचिव की लापरवाही और दबंगों की हौसलाआफजाई से गाँव के मंदिर में लगा गंदगी का अम्बार...

ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर नगर सचेंडी


*ग्रामप्रधान और सचिव की लापरवाही और दबंगों की हौसलाआफजाई से गाँव के मंदिर में लगा गंदगी का अम्बार*


कानपुर जिले के सचेंडी अंतर्गत सिंहपुर गाँव है
जहाँ शिवमंदिर स्थित है


उस शिव मंदिर में लोगों ने गोबर का घूर डालकर मंदिर के चारों तरफ से गंदगी से पाट दिया है


जिससे पुजारी मुन्नीलाल बीमार हो गये है


और लगभग पूरे गाँव के यही हाल है जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा है जिसके जिम्मेदार प्रधान और सचिव की नजर भी नही पड़ती है सफाई के लिए जिससे कोई भी बिमारी पनप सकती है


जब बरसात के पहले इस तरह के हालात हैं तो अब तो मानसून के चलते अगर बरसात हुई तो यहाँ के लोगों का जीना दुभर हो जायेगा

मगर जिम्मेदार अधिकारियों और गाँव के दबंगो के चलते गंदगी जल भराव और गोबर से गाँव वासियों और सड़क से निकलने वाले लोगों को कब निजात मिलती है
जहाँ सड़क तक गंदगी और गोबर का अम्बार लगा है जिससे सड़क मे बहुत ज्यादा पानी भरा रहता है जिससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को करना पड़ता है बहुत समस्याओं का सामना
गाँव के हि वार्ड एक से निर्विरोध सदस्य ने बताया की गाँव के लोग बहुत ज़्यादा परेशान है मगर अब तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की


आखिर कब ध्यान देंगे प्रधान और ग्राम सचिव अब यह देखने योग्य बात है गांव के लोगों ने बताया अगर कोई सुनवाई नहीं होगी तो और भी उच्चधिकारियों से शिकायत करेंगे ग्रामीणों मे बहुत ज्यादा रोष है...

कुशल गुप्ता की खास रिपोर्ट.....