बेटे-पोते ने मिलकर बुजुर्ग को ठगा टेंडर के नाम पर एफडी पर लिया नौ लाख का लोन 

बरेली मॉडल टाउन में बुजुर्ग मां को उसके बेटे और पोते ने मिलकर धोखा दे दिया। उन्होने सरकारी टेंडर के नाम पर एफडी पर लोन कराकर नौ लाख रुपये हड़प लिए। जब बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया तो उन्हें घर से निकालने की धमकी दी है। प्रेमनगर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश के बाद बेटे और पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दें, प्रेमनगर के मॉडल टाउन निवासी रमा धवन ने बताया कि जनवरी में उनका बेटा आकाश धवन अपने बेटे मेहुल धवन के साथ उनके पास आया। उसने बताया कि सरकारी टेंडर के लिए उसे 10 लाख रुपये की जरूरत है। गारंटी के साथ जल्द रुपये वापस देने का विश्वास दिलाया। बुजुर्ग महिला ने आकाश और मेहुल को यह कहते हुए मना कर दिया कि यह धनराशि उनके बुढ़ापे के लिए है, लेकिन दोनों लगातार विश्वास दिलाते रहे कि वह दो महीने में पैसे वापस कर देंगे। महिला ने विश्वास करके कुछ बैंक के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए। महिला ने अप्रैल में आकाश और मेहुल से एफडी वापस करने के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगे। शक होने पर बुजुर्ग महिला ने बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि बैंक ने महिला की एफडीआर पर नौ लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया था, जो बैंक ने महिला के खाते में दो जनवरी को रुपये जमा करा दिए थे। आकाश ने उसी दिन वह रुपये अपने बेटे मेहुल के खाते में ट्रांसफर कर दिए।महिला ने रिश्तेदारों के माध्यम से बेटे से रुपये दिलाने को कहा तो आरोपी ने दोबारा भरोसा दिलाया कि वह जल्द रुपये दे देगा। तीन जून को महिला ने एफडीआर की धनराशि को वापस करने को कहा तो दोनों ने बुजुर्ग महिला से अभद्र व्यवहार किया। कहा कि दोबारा रुपयों के लिए कहा तो घर से निकाल देंगे। प्रेमनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।