जौनपुर की सबसे हॉट सीट पर भाजपा MLC की अग्नि परीक्षा,साजिद अलीम के सामने...

जौनपुर यूपी
जिले में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है अब कल यानी4 मईको मतदान व 13 मई को मतगणना होगी,वहीं चुनाव को लेकर तमाम सियासी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों के साथ स्टार प्रचारकों की फौज को मैदान में उतार दिया है,जो अपने अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों को जिताने के लिये गली कूचों की धूल फाँक रहे है,सूत्रों की मानें तो चुनाव में मुकाबला सीधे तौर पर सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के बीच होना है यही वजह है कि इस चुनाव में सपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।

कहा जाता है कि प्रदेश की राजनिती में विकास से बढ़ कर धर्म और जाति मुद्दा बनता है ऐसे में ज़िले में सभासद पद की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली रौज़ा अर्जन खां पर सभी की निगाहें टिकी हुवी हैं क्युंकि इसी वार्ड में भाजपा के प्रदेश सचिव और सदस्य विधान परिषद विद्यासागर सोनकर का आवास है,मुस्लिम और सोनकर बाहुल्य इस वार्ड से लगातार 2 बार से सपा के साजिद अलीम ने जीत दर्ज की है और वो फिलहाल नगर पालिका में सपा के सभासद दल के नेता भी हैं,वहीं सपा ने एक बार फिर साजिद अलीम पर भरोसा जताया है,जबकि साजिद अलीम को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिये भाजपा ने विजय साहू पर दांव लगाया है,जबकि सोनकर जाति की आबादी के भरोसे मनोज सोनकर भी अपनी जीत के दावे करते दिखाई दे रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो भाजपा एम एल सी विद्यासागर सोनकर के लिये यह चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है क्युंकि एक तरफ पार्टी तो दूसरी तरफ अपनी जाति है,ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विद्यासागर सोनकर किसे सपोर्ट करते हैंं।

वही जब हमने चुनाव को लेकर आस पड़ोस की जनता से बातचीत की तो उन्होने कहा कि साजिद अलीम ने पिछ्ले 10 सालों में बहुत से काम किये है,और सबसे अहम बात यह है कि वो जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में शामिल रहते हैं,वार्ड के ही एक नागरिक ने तो ऐसा भी कहा कि यहां कोई भी प्रत्याशी चुनाव साजिद अलीम से नहीं बल्कि जनता से लड़ रहा है,रौज़ा अर्जन में जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा यह तो नतीजे आने के बाद ही तय होगा लेकिन शहर की इस हॉट सीट पर आज कल चर्चाओं का बाज़ार एक दम गर्म है।