चकिया- भाजपा के टिकट फाइनल के बाद भी सपा में सस्पेंस

? भाजपा से सवर्ण जाति के गौरव श्रीवास्तव पर लगाया दांव

? सपा में जातिगत समीकरण को लेकर फिर होने लगा मंथन

? टिकट होल्ड से होने से सपा कार्यकर्ताओं में असमंजस

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार नामांकन के एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सवर्ण जाति किे गौरव श्रीवास्तव पर दांव लगा दिया। रविवार दोपहर दो बजे के आसपास जैसे ही इसकी जानकारी हुई पार्टी कार्यर्ताओं का सस्पेंस खत्म हो गया। वहीं सपा में टिकट को लेकर नये सिरे से जातिगत समीकरण बैठाने के साथ जिताउ प्रत्याशी को लेकर हाईलेवल पर मंथन शुरू हो गया है। जिससे सपा का टिकट रविवार की सायं तक होल्ड पर है जिससे उसके कार्यकर्ताओं में दुविधा की स्थिति बनी हुई है।
पिछले एक सप्ताह से सत्ताधारी भाजपा व मुख्य विपक्षी दल सपा में नगर निकाय प्रत्याशियों के चयन को लेकर काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। दोनों दलों की ओर से आज?कल करते?करते एक सप्ताह का समय गुजर गया। आखिरकार पहले चरण के नामांकन के अंतिम तिथि के एक दिन पहले रविवार को भाजपा ने अपना पत्ता खोलते हुए चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गौरव श्रीवास्तव पर दांव चलाते हुए चुनावी अखाड़े में उतार दिया। जिससे भाजपा की स्थिति साफ हो गई। लेकिन सपा प्रत्याशी को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है।

बताते चले कि रविवार को ही लगभग बारह बजे दोपहर में अफवाह उड़ा कि सपा से पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल का टिकट फाइनल कर दिया गया है? लेकिन सायं आठ बजे तक टिकट होल्ड हो गया। जिससे सपा कार्यर्ताओं में असमंजश की स्थिति बनी हुई है। सपा के सूत्र बता रहे हैं कि अभी जिताउ प्रत्याशी को लेकर समीकरण बनाया जा रहा है कुछ ही देर बाद प्रत्याशी की घोषणा की दी जायेगी। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि एक दावेदार लखनउ में डटे हुए हैं तो दूसरे चन्दौली में डटे हुए हैं। दोनों टिकट फाइनल कराने के बाद ही चकिया की तरफ कूच करेंगे। चाहे जो भी हो लेकिन सपा के प्रत्याशी को लेकर हाई लेवल पर मंथन चल रहा है तो नीचे कार्यकर्ताओं में असमंजश बना हुआ है।