बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे,जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल

बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे,जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल,कहा एमपी एमएलए कुछ नहीं हम सिर्फ जनता के नौकर है।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत में आज बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचकर आज प्रथम दिन पूर्व से निर्धारित गांव बार नवादा, कंजानाथपट्टी,रामनगर में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे।जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री आवास योजना वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कहा है आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है पैसे देकर ही आवास मिल रहे हैं जबकि यह पाप है गलत है। सांसद वरुण गांधी ने अपनी सभाओं के दौरान जनसमूह को कहानियों के माध्यम से जनता को मतदान करते समय बुद्धि और विवेक का प्रयोग करने की अपील की है।एक कहानी के माध्यम से सांसद वरुण गांधी ने कहा है की दोस्ती शेर से करो चूहों से नहीं यह आप सब लोग जान लीजिए। देश के हित में सभी लोगों को एक मंच पर आ जाना चाहिए इस समय जो राजनीति हो रही है बह गलत हो रही है।सिर्फ एक ही समुदाय को डराया और धमकाया जा रहा है।देश मजबूत तभी होगा जब सभी धर्मों के लोग बिना डरे एक मंच पर होंगे।सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि हमने बिना डरे शिक्षामित्र,संविदा कर्मी,आशा बहनों की बातें उठाई है और किसी ने यह साहस नहीं किया।वही सांसद वरुण गांधी ने कहा एमपी एमएलए कुछ नहीं हम सिर्फ पब्लिक सर्वेंट है जनता के नौकर है मगर कुछ लोग जनता के मालिक बन गए हैं।इसके अलावा सांसद वरुण गांधी ने जनमानस की जन समस्याओं को भी सुना है।