पाँच लाख का इनामी अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम एटीएस ने मुठभेड़ में किया ढेर

प्रयागराज पिछले दोनों हाई कोर्ट के वकील उमेश पाल की सरेआम दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। आपको बताते चलें उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। शायद उमेश पाल की हत्या होने की आशंका पहले से खुफिया विभाग को थी, इसीलिए प्रशासन ने उमेश पाल को गनर उपलब्ध करा रखे थे। उमेश पाल की हत्या के साथ पुलिस विभाग का तैनात जवान शहीद हो गया था। जिसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूद का बेटा गुलाम वांछित चल रहे थे और दोनों पर शासन की तरफ से पांच लाख का इनाम घोषित था। फरार अतीक अहमद का बेटा असद और खूंखार अपराधी गुलाम की पुलिसतलाश कर रही थी। इसी दौरान झांसी में डीएसपी नविंदु और यूपी एसटीएफ टीम के नेतृत्व कर्ता डीएसपी विमल से हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद और खूखार अपराधी गुलाम ढेर हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया दोनों बांछित अपराधियों के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।