चकिया-शहीद की शहादत दिवस को भूल कर दिल्ली व लखनऊ की सैर कर रहे, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बुला पुण्यतिथि

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-तहसील क्षेत्र के ठेकहां गांव निवासी छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान धर्मदेव गुप्ता की दूसरी पुण्यतिथि पर ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया?।जिसमें क्षेत्र के छोटे पद आसीन जनप्रतिनिधियों ने अपने संसभागिता दिखाते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। लेकिन वही अगर बड़े नेताओं की बात करें तो वह क्षेत्र के शहीद हुए जवान की शहादत दिवस को भूल कर आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए दिल्ली व लखनऊ की सैर करते नजर आ रहे हैं। और शहीद की पुण्यतिथि पर उनके परिवार से मिलना तथा श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा। और इसके अलावा अगर देखा जाए तो सीआरपीएफ के अधिकारी तो पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन तथा तहसील प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनके गांव पहुंच कर शहीद जवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित नहीं कर सके। और शहीदों के प्रति काफी लापरवाह देखे गए।

वही बातचीत में शहीद जवान की पत्नी ने बताया कि उनके निधन के बाद जो अधिकारियों द्वारा योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया गया था उसमें मुख्य रूप से नौकरी का आश्वासन था। जो कि मेरी बड़ी बेटी को आगे चलकर मिलेगा लेकिन उसके अलावा मेरे पति के नाम से मुख्य मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य और उनकी मूर्ति की स्थापना अभी तक नहीं की जा सकी है। वही मुख्य मार्ग पर उनके नाम से गेट बनवाने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2 साल में कभी भी जिला प्रशासन के अधिकारी या कोई भी जनप्रतिनिधि हमारा वह मेरे परिवार का हाल जानने नहीं पहुंचे। किसी तरह अपने छोटे बच्चों को पढ़ा लिखा रहे हैं। जिससे आगे बढ़ सकें।