पीलीभीत! ठेकेदार की दबंगई प्राथमिक विद्यालय में खड़े पेड़ अवैध रूप से काटे

भगौतीपुर प्राथमिक विद्यालय में अवैध रूप से काटे गए पेड़!
सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार और लेखपाल!
दियोरिया कला! ठेकेदार ने फर्जी कागज बनवाकर ग्राम पंचायत भगौतीपुर प्राथमिक विद्यालय में खड़े यूकलिप्टिस के पेड़ अवैध रूप से काटने शुरू कर दिए घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान पति राम औतार मौके पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी बीसलपुर तथा लेखपाल को सूचना दी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र तथा हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे तब तक ठेकेदार दियोरिया निवासी अनीस खां मौके से फरार हो गया और अपनी लकड़ी काटने की मशीन तथा लकड़ी मौके पर छोड़ गया घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने मामले की जानकारी ली बिना अनुमति के अवैध कटान की सूचना मिलते ही मुख्य अध्यापक मोहन स्वरूप गंगवार मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि पिछले साल इसकी नीलामी हुई थी कुछ विवादित मामला होने की वजह से फाइल जिलाधिकारी कार्यालय में विचाराधीन है अभी पेड़ काटने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ठेकेदार ने छुट्टी के दिन अवैध रूप से बिना अनुमति पेड़ों को काटा है जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है!
प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने बिना अनुमति के पेड़ों को काटा है जिसकी जांच नायब तहसीलदार कर रहे हैं फिलहाल पेड़ों का कटान रोक दिया गया है!