नवयुग पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुआ सप्तदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर

सुल्तानपुर : अखण्ड नगर : ग्रामीण परिवेश में स्थित व उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप स्थापित नवयुग पीजी कॉलेज रतनपुर बारीसहिजन में नवयुग शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ आरपी शुक्ला की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्तदिवसीय शिविर का समापन स़गीतमयी प्रस्तुति के साथ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रमाधिकारी डॉ संजय कुमार तिवारी द्वारा शिविर संचालन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविरार्थियों के द्वारा जनजागरुकता अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, नशामुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के विकास से सन्दर्भित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रमाधिकरी अंकित पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में आये हुए विशिष्ट जनों सहित सभी सम्मानित लोगो के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर श्री चिन्ता मणि उपाध्याय, डॉ सच्चिदानंद तिवारी, डॉ रवि प्रकाश शुक्ला, डॉ राधेश्याम पाण्डेय, डॉ शिवेन्द्र सिंह, डॉ जेपी गुप्ता एवं डॉ संगम पाण्डेय सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।