श्री कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर तीन दिन लगेगा मेला

श्री कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर तीन दिन लगेगा मेला

कूरेभार (सुल्तानपुर)। राम वनगमन पथ मार्ग पर स्थित गुप्तारगंज कस्बे में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यहां लगने वाले तीन दिवसीय मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालु हस्तकला के उत्पाद और झूले को लेकर व्यापारी आकर्षण बढ़ाएंगे। समिति के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अध्यक्ष नीरज विक्रम सिंह की मानें तो इस बार 75 वर्षगांठ पर बाजार में अयोध्या के श्रीराम स्वरूप का पंडाल सजाया जा रहा है, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बार जन्माष्टमी के प्रभारी राज जायसवाल व रवि जायसवाल ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी के 75 वर्ष में गुप्तारगंज बाजार में कुछ अलग किया जाएगा, जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है,इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16,17,18 अगस्त को हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है, और आगे की रणनीति व रूप रेखा तैयार किया जा रहा है,इस मौके पर सौरभ वर्मा, राकेश सोनी, संदीप कसौधन, पवन केसरवानी, सौरभ कसौधन, सुजीत कसौधन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत कसौधन, राहुल यादव, राकेश सोनी, डॉ कृष्ण कुमार(वी.आई.पी ), काजलू, मनोज सिंह, महेन्द्र साहू, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे