अवध विश्वविद्यालय में निष्पक्षता, शुचिता एवं पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा का प्रतीक बना संत तुलसीदास पीजी कॉलेज, कादीपुर, सुल्तानपुर

कादीपुर, सुल्तानपुर : वर्तमान समय में महाविद्यालय के सामने लगने वाली गाड़ियो की भीड़ व छात्र छात्राओं का दिखता हुजूम, किसी मेले व राजनैतिक रैली की भीड़ न हो कर, महाविद्यालय में संचालित बीएड और एम एड के हजारों परीक्षार्थियों की तस्वीर है। कर्मयोगी स्वर्गीय पंडित रामकिशोर त्रिपाठी की कर्मशीलता के प्रारब्ध की प्रतिमूर्ति स्वरूप एडेड डिग्री कालेज के रूप में स्थापित संत तुलसीदास पीजी कॉलेज आज भी अपनी निष्पक्षता, शुचिता एवं पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा केंद्र के साथ साथ उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुल्तानपुर जनपद ही अवध विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन की निष्ठा व विश्वास से आच्छादित है। जो संस्थापक प्राचार्य स्वर्गीय शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा स्थापित परम्परा के निरन्तर निर्वाह से आज भी विश्वविद्यालय में कालेज की निष्ठा और विश्वास का ही परिणाम है कि श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलांन, नवयुग पीजी कॉलेज, रतनपुर वारीसहिजन, पं रामचरित्र मिश्रा महाविद्यालय पड़ेला, कादीपुर, स्व. बीरेंद्र प्रताप सिंह महाविद्यालय कुंदा भैरवपुर, शिवनाथ वर्मा स्मारक पीजी कॉलेज देवनगर, सीता देवी महिला महाविद्यालय बरौंसा, कलवती गर्ल्स पीजी कॉलेज शिवमूर्ति नगर, आचार्य चाणक्य पीजी कॉलेज सेमरी सहित कादीपुर, लम्भुआ एवं जयसिंह तहसील परिक्षेत्र के 23 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की बीएड एवं एम एड की दिनांक 29.07.2024 से परीक्षाएं संचालित हो रही है।

सम्पन्न हो रही हैं 23 कालेजों की बीएड और एम एड की परीक्षाएं :-

परीक्षा प्रभारी डॉ संजीव रतन गुप्ता के अनुसार दिनांक 29 जुलाई को प्रातः पाली में लगभग 2 हजार एवं सायं पाली में लगभग 2.5 हजार छात्रों की परीक्षाएं सम्पन्न है यह क्रम 30 और 31 जुलाई को भी निरन्तर जारी रहेगा। दिनांक 01.07.2024 से 07 अगस्त तक शिक्षण विधियों के वैकल्पिक प्रश्न पत्र की परीक्षाएं सम्पन्न होगी। प्राचार्य के अनुसार चीफ प्रॉक्टर प्रो मदन मोहन सिंह व पूर्व प्राचार्य प्रो जितेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में शिक्षा संकाय एवं गृहविज्ञान विभाग के अन्तर्गत डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, पुस्तकालय परिक्षेत्र में डा.चन्द़ प्रकाश श्रीवास्तव, कला संकाय में डा जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, विज्ञान संकाय डॉ विजय नारायण तिवारी, वाणिज्य संकाय में डा विनोद तिवारी के पर्यवेक्षण में परीक्षा गोपनीय के सदस्य प्रो यस बी सिंह, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ शनि कुमार शुक्ला, डॉ आर डी यादव, आन्तरिक सचल दल सदस्य डॉ सतीश सिंह, डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह,डॉ समीर पाण्डेय, नीरज तिवारी, डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी एवं डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, डॉ करूणेश भट्ट, डॉ प्रभात कुमार सिंह, कीर्ति पाण्डेय, उमाशंकर गुप्ता, सुशील कुमार कोरी, आरज़ू मिश्रा डॉ बन्दना मिश्रा, डॉ अन्जू मिश्रा, डॉ अमृता रघुवंशी, डॉ राजित राम यादव, संजय सिंह, डॉ रवीन्द्र मिश्रा, डॉ विजय कुमार तिवारी, डॉ सुनील त्रिपाठी, डा रामकुमार रावत, डॉ अनूप गुप्ता, डॉ अनिल यादव, डॉ अर्जुन मौर्या, प्रतीक मौर्या, अखिलेश कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव, डॉ चन्द्र मौलि शुक्ला, डॉ अनिल पाण्डेय, डॉ कुमुद राय, डॉ प्रज्ञा बरनवाल, डॉ रीता वर्मा, डॉ पूर्णिमा शुक्ला, डॉ अन्जू पाण्डेय, अनिल तिवारी डॉ रविशंकर माली,ओम प्रकाश चौबे, सुनील सिंह, दुर्गेश अग्रहरि, सुमित सिंह सहित समस्त कक्षपरिप्रक्षको/शिक्षकों व कर्मचारियों के सहयोग से परीक्षा सम्पन्न हो रही है।

प्राचार्य ने किया अपील :-

महाविद्यालय प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष प्रो आर एन सिंह द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए परिक्षेत्र के अभिभावकों से अपील किया गया,कि लोग स्वयं देख रहे कि परिक्षेत्र के समस्त स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के समस्त स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों यथा बीएड, एम एड, बीपीएड, एमपीएड, एलएलबी, बीसीए, एमसीए, बीबीए व विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में ही सम्पन्न होती है तो सम्बन्धित अभिभावक अपने बच्चों का महाविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश करवा कर उनके उन्नत भविष्य सृजन हेतु महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ अवश्य उठाये।