सीएम ने भी माना पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में नेतृत्व क्षमता बेहतर, मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए महिला प्रधान का हुआ चयन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

शहाबगंज-उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्य और उनके अच्छी गतिविधियों और विकास कार्यों की बेहतर गुणवत्ता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार देने का घोषणा कर दिया है। जिससे कि अच्छे कार्यों से अन्य ग्राम पंचायत भी प्रेरणा लेते हुए अपने अपने ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यों पर अच्छी प्रगति और कार्य
करके स्थान प्राप्त कर सकें।

उसी क्रम में चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले हड़ौरा गांव की ग्राम प्रधान प्रियंका खरवार का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए किया गया है। वही सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुरस्कार के तौर पर उन्हें ग्राम पंचायत के विकास के लिए ₹4 लाख की धनराशि भी प्रदान कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों सहित लोगों में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है। विशेषकर महिला समाज में इसको लेकर काफी खुशी दिख रही है।

वही खास बातचीत करते हुए हड़ौरा गांव की ग्राम प्रधान प्रियंका खरवार ने बताया कि गांव में अच्छा विकास करने और सशक्त बनाने के लिए और विकास की गति में सबसे आगे ले जाने के लिए यह प्रेरणा हमारे पति नित्यानंद खरवार ने दिया। जिससे हमारे अच्छे विकास कार्य को देखते हुए पंचायत सशक्तिकरण के तहत जिले में हमारे गांव को चौथा स्थान मिला है। पुरस्कार के रूप में ₹400000 की धनराशि खाते में भेजी गई है जिसके तहत गांव में जरूरी और आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिससे गांव के लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि हमारे बेहतर कार्य आसपास के एवं जनपद के विभिन्न गांवों के लिए एक सबक साबित होगा। जिससे सभी लोग अपने अपने ग्राम पंचायतों में विकास की गति को और आगे बढ़ाते हुए अच्छा कार्य करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पति द्वारा प्रेरणा देने के साथ ही विकास कार्यों में ग्राम पंचायत को आगे ले जाने के लिए हर कदम कदम पर सहयोग किया जाता है। इसके साथ ही ग्रामीणों एवं अधिकारियों के सहयोग से शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा, केंद्रीय वित्त, पंचम वित्त से मिली धनराशि को गांव के विकास में ईमानदारी पूर्वक प्रयोग करते हुए एक अच्छा कार्य किया गया। जिसको देखकर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी यह मान लिया कि पुरुषों के बजाय एवं महिलाओं में भी नेतृत्व क्षमता इतनी अधिक हो गई है कि वह अपने गांव की तस्वीरों को बदल सकती हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अपने शहाबगंज विकासखंड में हमारे ग्राम पंचायत को पहला स्थान मिला है वहीं जनपद में चौथे स्थान पर रहा। और आगे भी धन राशि की स्वीकृति होने पर ग्राम पंचायत में और भी अच्छे विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे कि उसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिले।