कल दोपहर 02बजे धारणार्थी एक अनोखे प्रयाश से प्रशाशन को जगाएंगे

कुचामन सिटी में पांचवा रोड़ पर न्यू कॉलोनी स्थित सड़क मार्ग की बदहाली ओर पानी भराव के समय हो रही गन्दगी को लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष परसा राम बुगालिया के तत्त्वधान में कल धारणार्थी दोपहर दो बजे भैंस के तख्ती लगाकर बीन बजाकर एक अनोखे प्रयाश के जरिये प्रशाशन को जगाने का प्रयाश करने जा रहे है । आज इसी मार्ग पर एक टेम्पो पलटी खा गया था जिसमे तीन लोग घायल हुए , इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी स्थानीय प्रशाशन नही जागा जिसके चलते धरनार्थियों को लगा कि इतने दिन धरणा होने के बावजूद भी प्रशाशन नही जाग रहा है तो कहावत चरितार्थ हो गयी कि भैंस के सामने कितनी भी बीन बजाएं वो अपनी ही धुन में रहेगी । उपरोक्त जानकारी श्रवण रामूराम सिहोटा ने फोन पर दी ।