चकिया- अभिषेक कुमार पांडेय को भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी उत्तर प्रदेश का चंदौली का बनाया गया जिलाध्यक्ष

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर- स्थानीय विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय परिसर में आयोजित भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी विस्तार हेतु प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्रीपाल सिंह सोम जी की अध्यक्षता में मैं संपन्न हुई।जिसमें सभी पदाधिकारियों और लोगों के सर्व सहमति से प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जनपद चंदौली में �डॉ अभिषेक कुमार पांडेय प्रबंधक पंडित बच्चन जी महाविद्यालय को जनपद अध्यक्ष का कार्यभार दिया गया।इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद पर डॉ अनीता श्रीवास्तव प्राचार्य विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय व सुश्री डॉक्टर किरण यादव तथा डॉ विवेक कुमार सिंह को महासचिव, डॉ संदीप सिंह को सचिव व सुधांशु कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

� विभिन्न आयामों में वरिष्ठ इतिहासकार परिषद हेतु डॉ उदय शंकर झा प्रोफ़ेसर इतिहास विभाग सकलडीहा पीजी कॉलेज �को अध्यक्ष एवं युवा इतिहासकार परिषद के लिए श्री रवि भूषण सिंह शोध छात्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय को अध्यक्ष तथा डॉ देवेंद्र कुमार जी को महासचिव एवं सुश्री हिमाद्रि जी को सचिव व महिला इतिहासकार परिषद के लिए डॉक्टर कलावती देवी को अध्यक्ष एवं सुश्री सुधा कुमारी जी को सचिव बनाया गया। बैठक में भारतीय इतिहास संकलन समिति की सचिव एवं भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ प्रियंका सिंह ने अपने उद्बोधन में भारतीय इतिहास को समायोजित एवं सुसंस्कृत �करने हेतु भारतीय जीवन शैली और भारतीयता से ओतप्रोत इतिहास तथ्य पूर्ण ढंग से लिखा जाए उस पर विस्तृत प्रकाश डाला। तथा बैठक में उपस्थित प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व वाराणसी के डीएवी वाराणसी स्थित महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रशांत कश्यप ने �कहा कि इतिहास राष्ट्र का प्राण है, किसी भी परिस्थिति में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,जिससे सभ्यता और संस्कृति नष्ट हो।

उन्होंने कहा कि प्राचीन मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास का काल विदेशी आक्रांताओं द्वारा हमारे संस्कृति को दूषित करने हेतु लिखा गया जो हमारी पीढ़ियां विगत वर्षों से पढ़ रही हैं,और रिसर्च करने पर कोई तथ्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है,जो इतिहासकारों द्वारा लिखा गया।�

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा �कि भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करती रहेगी । जिसमें हमारे सभी पदाधिकारी इतिहास को स्थानीय, जनजाति स्तर पर शोध द्वारा सही भारतीय इतिहास का लेखन ग्रामीण शहरी, सामाजिक, सांस्कृतिक , प्राचीन, आर्थिक स्तर पर करके शिक्षा के उद्देश्य को परिपूर्ण करने हेतु अग्रसर रहेंगे।

�बैठक में पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।