चकिया- नगर के चंद्रावती नाले में देखा गया मगरमच्छ का बच्चा, नगर वासियों में मचा हड़कंप,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के वार्ड नंबर 1 इंदिरानगर में स्थित चंद्रावती नाले में रविवार की देर शाम एक मगरमच्छ का बच्चा देखा गया। जहां अचानक मगरमच्छ देखे जाने से सोनकर बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरह मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लिया। जहां सपा नेता सत्यम सोनकर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ के बच्चे को काफी कड़ी मशक्कत करते हुए पकड़ने के बाद वापस ले जाकर चंद्रप्रभा रेंज में छोड़ दिया गया।

क्या नगर के वार्ड नंबर 1 स्थित चंद्रावती नाले में लोगों ने अचानक किनारे पर एक मगरमच्छ का बच्चा देखा। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। बच्चों और युवाओं तथा सपा नेता सत्यम सोनकर द्वारा किसी तरह मगरमच्छ के बच्चे को बोरे के सहायता से पकड़ लिया गया। इसके साथ ही वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ के बच्चे को कड़ी मशक्कत करते हुए पकड़ कर ले गई और अगली कार्यवाही में जुट गई।