पीलीभीत में पति के दोस्त ने किया बलात्कार और सास वेश्यावृत्ति कराने का डाल रही थी दबाव,एसपी से की शिकायत तो मुकदमा हुआ दर्ज।पति का दोस्त और सास को गिरफ्तार कर भेजा पुलिस ने जेल।

पति के दोस्त ने किया बलात्कार और सास वेश्यावृत्ति कराने का डाल रही थी दबाव,एसपी से की शिकायत तो मुकदमा हुआ दर्ज।पति का दोस्त और सास को गिरफ्तार कर भेजा पुलिस ने जेल।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के एक ग्राम की रहने वाली विवाहिता ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि मेरे पति का दोस्त उवैस ने बलात्कार किया है और मेरी सास जबरन मुझ पर वेश्यावृत्ति कराने का दबाव डाल रही है।मेरा पति भी इसमें सहयोग करता है।मेरे द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई है।एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा ने पीड़िता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कराने के आदेश थाना जहानाबाद पुलिस को दिए हैं।पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के निर्देश पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा साकिर,कामिल, जाकिर पुत्र गण नत्थू और खतीजा निवासी गण नगरिया सहगवा पुलिस चौकी परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा उवैस पुत्र रहीस अहमद निवासी पिंजरा बमनपुरी थाना अमरिया जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 498ए,376, 371,323,506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।वहीं थाना जहानाबाद क्षेत्र की परेवा वैश्य पुलिस चौकी प्रभारी मान चंद ने मीडिया को बताया है एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़िता के साथ बलात्कार करने के आरोपी उवैस तथा वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में उसकी सास खतीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।शेष आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।