सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला  पत्रकार के साथ हुई घटना की जांच पड़ताल जिले के सीएचसी के डॉक्टरों ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग*

बरेली। शनिवार को एक महिला पत्रकार अपने भाई को दवा दिलाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी जहां पर उन्हें एक प्रसूता दर्द से परेशान दिखाई दी जिससे जानकारी करने पर पता चला डॉक्टर उसे देखने नहीं आए हैं जिस पर महिला पत्रकार ने डॉक्टरों की लापरवाही को देखते हुए वीडियो बनानी शुरू कर दी जिस पर अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ निकल आया और महिला पत्रकार से भिड़ गए और उसके साथ मारपीट की और उसकी माइक आईडी आई कार्ड व उसके साथी का मोबाइल छीन लिया पीड़ित महिला पत्रकार ने थाना फरीदपुर में अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था और पूरे प्रकरण की शिकायत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से ट्वीट कर की थी जिस पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महिला पत्रकार के साथ अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई अभद्रता की जांच सीएमओ बरेली बलवीर सिंह को सौंप कर 3 दिन में पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ बलवीर सिंह सुबह समय लगभग 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और डाक्टरों व स्टाफ से बात की और उनके बयान दर्ज किए तथा अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और अपनी रिपोर्ट लेकर रवाना हो गए वहीं अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने मुकदमा दर्ज होने को लेकर थाने पहुंचकर कोतवाली प्रभारी से मिले और विरोध जताया। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों बर महिला पत्रकार द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर जिले के सीएचसी के डॉक्टर भी उनके समर्थन में उतर आए और थाने पहुंचकर कोतवाली प्रभारी दयाशंकर से मिले और एक ज्ञापन देकर महिला पत्रकार बा उसके साथियों पर सरकारी कार्य में बाधा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने सरकारी अस्पताल में बवाल एवं उपद्रव करना चिकित्सा सेवा संस्थान में हिंसा करना एवं सरकारी चिकित्सा सेवा संस्थान कर्मचारी अधिकारी में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करना इत्यादि से संबंधित धाराओं अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में डॉ संचित शर्मा डॉक्टर अमित कुमार डॉ प्रकाश कर डॉक्टर नैन सिंह डॉक्टर सतीश डॉक्टर रोहन डॉक्टर अजमेर सिंह डॉक्टर तौफीक अहमद डॉक्टर संजीव दिवाकर डॉ प्रशांत रंजन डीआईओ मौजूद रहे।