केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पहुंचे मुरादाबाद, स्टेशन का किया निरीक्षण

धामपुर दौरे पर आए क्रेंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पहले स्पेशल ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। हालांकि रेल मंत्री का मुरादाबाद रुकने का कार्यक्रम नही था।

एमआर स्पेशल ट्रेन शनिवार को सुबह 9 बजे पहुंची। जहां। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरक्षण किया।रेल मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता की। इस दौरान डीआरएम अजय नंदन व तमाम रेलवे आधिकारी मौजूद रहे।वहीं मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का री?डेवलपमेट अमृत स्टेशन योजना के तहत होगा। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे में और ज्यादा सुधार की जरूरत है। साथ ही उन्होंने ये बताया कि मुरादाबाद व हरीद्वार समेत बहुत से स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मुरादाबाद रेल मंडल के धामपुर के लिए रवाना हुए। जहां वह स्टेशन बिल्डिंग व एफओबी का उद्घाटन करेंगे