चंदौली - अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा पुलिस प्रशासन,*   *इस थाने  की पुलिस का घिनौना चेहरा आया सामने, थाना प्रभारी ने नाबालिग बच्चे को मारा थप्पड़ ,वीडियो हो रहा तेजी से वायरल*

*अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा पुलिस प्रशासन,*
� *इस थाने �की पुलिस का घिनौना चेहरा आया सामने, थाना प्रभारी ने नाबालिग बच्चे को मारा थप्पड़ ,वीडियो हो रहा तेजी से वायरल*

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

�चंदौली/चहनिया-
�जहां केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन को किसी भी मामले को �शांत तरीके तथा आसानी से सुलझाने के निर्देश दिए हैं लेकिन कुछ पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी शासन के निर्देशों को अंगूठा दिखाते हुए नजर आ रहे �है �और �लोगों को बेधड़क लात तथा थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं जिनका वीडियो तथा फोटो भी सोशल मीडिया पर दिखाई देने लग रहा है

�कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जहां लात तथा थप्पड़ मारने के क्रम में बलुआ थाना के पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी इस समय सुर्खियों में हैं और सरेआम लोगों को लाभ तथा थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं कुछ दिन पहले बलुआ के थाना प्रभारी रहे अतुल नारायण सिंह ने मोनी अमावस्या मेला पर बलुआ घाट के किनारे एक गरीब को लात मारते हुए नजर आए थे जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसको लेकर चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तुरंत बलुआ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था और वहां पर दूसरा थाना प्रभारी का तैनाती कर दिया था लेकिन वही कुछ ही दिन बाद क्षेत्र के बलीपुर गांव में गांव निवासिनी पीड़िता सीता कुमारी चौधरी के घर में जमीन के मामले को लेकर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने पीड़िता सीता कुमारी के घर किसी व्यक्ति के ना होने पर उसके नाबालिग बच्चे से पूछताछ की और किसी बात को लेकर सरेआम थप्पड़ मार दिया और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब देखना यह है कि इस मामले में जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है

� बताया जा रहा है कि यह मामला बलुआ थाना के बल्लीपुर गांव की पीड़िता सीता कुमारी चौधरी के घर व जमीन के मामले का है। सीता भृगुनाथ राम की बहू है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि यहां पर कुछ गांव के लोग जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे हैं। जिससे जमीनी विवाद जैसा माहौल हो गया था।

बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे थाना बलुआ प्रभारी संजय सिंह व उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह ने पहले तो वहां पहुंच कर धमकाना शुरू किया। जब घर में कोई पुरुष या बड़ा नहीं मिला तो फिर मौके पर मौजूद पीड़िता के नाबालिक बच्चे को ही थप्पड़ मार दिया, जिससे बच्चा कराहते हुए रोने लगा । इस मौके के इस वीडियो से पूरी बात अपने आप साफ हो रही है।

जब इस पुलिसिया कार्रवाई का उसकी की माँ द्वारा विरोध किया गया तो पुलिस के लोग सफाई देने लगे। यह मामला 5 फरवरी का सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है । यह वीडियो पीड़िता के घर का बताया जा रहा है ।

इस सम्बंध में सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि इस वीडियो के सम्बन्ध में अनभिज्ञता जाहिर कर परीक्षण करने की बात कही है।

हालांकि सिटीअरोचक न्यूज नेटवर्क वायरल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर रहा है, पर मामले को लेकर जो बात सामने आई है उसे पर जनता के सामने लाना चाह रहा है।