पाँचवा के लाल ने किया कमाल

योग गुरु नरेंद्र सिंह दिल्ली में फाइव स्टार वेलफेयर एन्ड स्पोर्ट्स क्लब और योगा एसोसियन ऑफ़ इंडिया के सयुक्त तत्वाधान आयोजित प्रथम अंतराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शंशाक आसन में 37मिनिट तक स्थिर रहकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया इससे पहले यह कीर्तिमान 28 मिनिट का था

इससे पहले भी योग गुरु नरेंद्र सिंह ने त्रिकोणासन में एक घंटे चालीस मिनिट ,और अश्रसंचालाना आसान में एक घंटे अठ्ठाइस मिनिट का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके है

योग गुरु नरेंद्र सिंह ने जयपुर के गाँधी योग नेचुथेरोपी संस्थान से योग शिक्षा ग्रहण की है