अजमेर से कुचामन पांचवा होते हुए सीकर मार्ग पर नए रेलवे रुट की मांग

भारतीय रेलवे का विस्तार यूं तो पुरे भारत देश मे हो रखा है लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ आसपास के कई किलोमीटर तक रेल लाईन नही है जिससे उस क्षेत्र का चहुमुखी विकाश नही हो पाता , ऐसा ही एक क्षेत्र है अजमेर से कुचामन होते हुए पांचवा चितावा खुड़ सीकर का मार्ग है जो आज भी रेलवे मार्ग से दूर है अगर इस मार्ग से होकर नया रुट निकलता है तो यह मार्ग उत्तरी भारत को जोड़ने वाला एक लघु मार्ग होगा जिससे रेलवे को राजस्व का लाभ होगा तथा इस क्षेत्र के लोगो को भारतीय रेल की सर्विस मिलेगी जिससे इस क्षेत्र के लोग भी बड़ी आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते है । कई बार इस क्षेत्र से लोगो द्वारा लिखा गया है लेकिन आज दिन तक इस मार्ग का रेलवे द्वारा सर्वे नही कराया गया है जिसकी उपेक्षा लगातार की जा रही है जिसके चलते इन क्षेत्रों का विकाश बराबर नही हो रहा है