बरेली - मुरादाबाद स्नातक चुनाव में जयपाल सिंह ने लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त कर लहराया बीजेपी का परचम

बरेली उत्तर प्रदेश में 5 सीटों पर हुए चुनाव में बरेली मुरादाबाद स्नातक सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने तीसरी बार यहां से विजय प्राप्त की। जैसा कि पहले से ही बुद्धजीवियों एवं राजनीतिक विश्लेषकों का बीजेपी के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त के विजय होने का जो पूर्वानुमान था, वह आखिर सही साबित हुआ। देखना तो केवल ये था कि भारतीय जनता पार्टी के धुरंधर प्रत्याशी के आगे समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी कितने अंतर से हार प्राप्त करते हैं। और हुआ भी वही वह केवल 14,922 मत ही प्राप्त कर सके। जिसके कारण उनकी जमानत भी बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव मे जब्त हो गयी। अगर इस सीट के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 7चुनावों में पार्टी यहां से लगातार चुनाव जीतती आई थी। अब उसके खाते में एक और विजय जुड़ गई है।बीजेपी के जयपाल व्यस्त ने लगातार तीसरी बार यह चुनाव जीत विजय की हैट्रिक लगाई। जिसके लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सांसद संतोष ग़ंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री उ.प्र. अरुण कुमार सांसद धर्मेद्र कश्यप, विधायक संजीव अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य विधायकों व पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों जैसे महानगर अध्यक्ष के एम अरोरा, जिलाअध्यक्ष पवन शर्मा, सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस विजय पर अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने सभी का आभार जताते हुए कहा, कि वह बरेली एवं मुरादाबाद दोनों ही मंडलों के मतदाताओं को इस अपार सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, एवम् उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में वह उनकी आकांक्षाओं और विश्वास पर खरा उतरने की अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे।बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर भाजपा ने यहां से लगातार आठवीं जीत दर्ज कर सपा को करारी शिकस्त देते हुए अपना कब्जा बरकरार रखा है। यहां सपा को करारी हार का स्वाद चखना पड़ा और उसके प्रत्याशी शिव प्रताप यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये। इस शानदार जीत के साथ जहाँ बीजेपी ने यहां से लगातार आठवीं जीत हासिल की तो वहीं डा.जयपाल सिंह व्यस्त ने 51257 वोटों से जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है। अगर पुराने इतिहास पर नजर डालें तो वे इससे पहले 2014 और 2017 मे भी बरेली-मुरादाबाद क्षेत्र से जीत का परचम लहरा चुके थे। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नेताओं के बरेली-मुरादाबाद सीट से जीत के किये गये सभी दावे धरे के धरे ही रह गये और अन्तत भाजपा के डा.जयपाल व्यस्त ने एक बार फिर से यहां का किला फतह कर तीसरी बार पार्टी का झंडा फहरा दिया। भाजपा प्रत्याशी को कुल 66179 और वहीं सपा को सिर्फ 14922 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार मतगणना की शुरुआत से ही सपा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव के मुकाबले आगे रहे और अंतिम राउंड तक उन्होंने सपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाये रखी।सपा ने बरेली-मुरादाबाद सीट से रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिव प्रताप यादव को चुनाव मैदान मे उतारा था और उनका मुकाबला यहां से लगातार दो बार के एमएलसी बीजेपी के डा.जयपाल व्यस्त से था। हालांकि यहां से कुल 10 उम्मीदवार मैदान मे थे। लेकिन मुख्य लड़ाई सपा-भाजपा के बीच ही तय थी। लेकिन जयपाल सिंह व्यस्त के आगे सभी प्रत्याशी अपनी जमानत तक भी नहीं बचा पाए।भाजपा की शानदार जीत के पीछे जहां उसका मजबूत संगठन और कुशल रणनीति को आधार माना जा रहा, तो वहीं सपा की करारी शिकस्त का कारण उसका भंग पड़ा संगठन और पार्टी के बड़े नेताओं का चुनाव मे कोई खास दिलचस्पी व तवज्जो न देना भी प्रमुख कारणों में से एक रहा। डा. जयपाल सिंह व्यस्त को जीत के बाद आज बरेली मंडलायुक्त एवम् इस सीट की रिटर्निंग ऑफिसर संयुक्ता समद्दार ने जीत का प्रमाण पत्र उन्हें सौप दिया।