आईसीएल कंपनी के एमडी आरके गोला पर पांच साल में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी

बरेली आईसीएल ग्रुप ऑफ कंपनीज पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाते हुए गांधीनगर में कंपनी के दफ्तर पर शुक्रवार को सैकड़ों निवेशकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद थाना प्रेमनगर में कंपनी के एमडी आरके गोला समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि कंपनी ने पांच साल में निवेश की गई रकम दोगुनी करने का एग्रीमेंट किया था लेकिन मियाद पूरी होने के ढाई साल बाद भी पैसा नहीं लौटा रही है। पुलिस कंपनी के कार्यालय अधीक्षक समेत तीन को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।आईसीएल कंपनी के एमडी आरके गोला एक केंद्रीय मंत्री के काफी नजदीकी बताए जाते हैं। शुक्रवार को कंपनी के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर पहुंचे निवेशकों ने आरके गोला समेत कई लोगों पर धोखाधड़ी जालसाजी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। निवेशकों के मुताबिक कंपनी ने उन्हें पांच साल में दोगुनी धनराशि लौटाने का वादा कर लाखों जमा कराए थे लेकिन अब साढ़े सात साल हो चुके हैं और कंपनी उनकी मूल धनराशि तक वापस नहीं कर रही है। कंपनी का स्टाफ उन्हें कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं दे रहा है।कंपनी के दफ्तर पर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस निवेशकों को समझाबुझाकर थाने ले आई। निवेशकों ने यहां भी जमकर हंगामा करते हुए कंपनी के एमडी आरके गोला और उनके स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। पुलिस को चेतावनी दी कि उनकी रकम वापस नहीं मिली तो वे लोग धरने पर बैठेंगे। थाना प्रेमनगर के एसएसआई वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि निवेशकों ने आरके गोला समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।बता दें कि आरके गोला को एक केंद्रीय मंत्री का नजदीकी बताया जाता है। अक्सर गोला को केंद्रीय मंत्री का बगलगीर देखा जाता है। उनके आवास पर भी गोला का आना-जाना है। गोला की डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री पर पिछले समय जोरशोर से केंद्रीय मंत्री का बर्थडे भी मनाया गया था जिसके फोटो वायरल हुए थे।थाना प्रेमनगर में मौजूद निवेशकों ने अपने साथ हुई ठगी की दास्तां सुनाई। बताया गया कि कटरा चांद खां निवासी रामाश्रय लाल और उनके बेटे के 4.86 लाख, रामरक्खी और रोहित कुमार के दो लाख, परवाना नगर के अमर सिंह के 50 हजार, भोजीपुरा के गांव हुलास कुंवर खतोला की कलावती के एक लाख, उनकी बेटी सुमन के एक लाख, एजेंट जयदेवी के 10 लाख, रहपुरा चौधरी की ममता के एक लाख, चौपुला इलाके में रहने वाली कुसुम, मनोरमा के एक-एक लाख रुपये हड़पे गए हैं।इसके अलावा तमाम और लोगों की रकम हजम कर ली गई है। कंपनी ने मियाद पूरी होने पर 2020 में में दोगुनी रकम देने का वादा किया था लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला। एक साल पहले भी निवेशकों ने हंगामा किया था। आरके गोला के आश्वासन पर निवेशक कुछ और इंतजार करने की बात मान गए थे।गोला के खिलाफ थाना बारादरी में भी दर्ज है रिपोर्ट खुर्रम गौटिया में रहने वाली रुक्मिणी देवी का आरोप है कि आईसीएल ग्रुप की कई कंपनियां चल रही हैं। बिलासपुर में रामपुर रोड पर कंपनी ने प्लाटिंग की थी। मार्च 2014 में सौ वर्ग गज जमीन के लिए 3500 रुपये प्रति वर्ग गज की दर से बयाना दिया गया था। कंपनी में तीन लाख रुपये जमा किए गए। धीरे-धीरे 65 लाख रुपये जमा करा लिए गए लेकिन कंपनी ने कोई वादा पूरा नहीं किया। रुक्मिणी ने कंपनी के सीएमडी आरके गोला, एमडी जेके गुप्ता, अवधेश गोला समेत 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा रखी है।