पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लगाए जय कारें के नारे

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).कानपुर महानगर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में आज क्रिसमस पर्व के दिन दर्शनार्थियों क़ी भारी भीड़ रही, दूर-दराज से आए भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर जय जय हनुमान के नारे लगाए। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे होने के साथ ही रविवार का दिन पड़ने से आज मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही । दूरदराज से आए लोगों ने पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी लगाई। भारी भीड़ को देखते हुए कतारवृद्ध होकर महिलाओं व पुरुषों की लाइनों में दर्शन कराने के लिए पनकी पुलिस मुस्तैद रही साथ ही मंदिर प्रशासन के लोगभी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। पंक्तियों में खड़े दर्शनार्थियों ने जयकारे के नारे लगाते हुए दर्शन कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पनकी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार का दिन और क्रिसमस डे होने की वजह से पुलिस दिनभर मुस्तैद रही अराजक तत्वों पर नजर रखी गई कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको देखते हुए मंदिर चौकी प्रभारी मनोज दीक्षित मंदिर परिसर में अपनी मुस्तैद ड्यूटी पर तैनात रहे साथ ही वाहन चोरों पर भी निगाह रखी। मंदिर के महंत कृष्ण दास ने बताया क्रिसमस डे व अवकाश का दिन होने के कारण अनुमान के मुताबिक भारी भीड़ मंदिर में रही और हनुमान जी के दर्शन करके मंदिर प्रांगण में चल रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही मंदिर प्रांगण मे हो रही सुंदरकांड का लोगों ने पाठ किया मंदिर में अपार भीड़ को देखते हुए लोगों में बड़ी प्रसन्नता हुई है साथ ही हमारा सनातन धर्म का आस्था में जुड़ाव हो रहा है। साथी छोटे बच्चों के मंदिर में आने से हमारी आगे की पीढ़ी को भी धर्म के रास्ते में चलने की सीख दी जा रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर कृष्ण दास महामंडलेश्वर जितेंद्र दास वरिष्ठ पुजारी बालक दास सुरेशानंद चंद्रशेखर पांडे व हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह कांस्टेबल अनिल राजपूत महिला कांस्टेबल सोनिया सिंह,कल्पना सिंह, रीनू आदि पुलिस बल मौजूद रहा l