समाज सेवक की कहानी सुर्खियों में चारों ओर हो रही प्रशंसा 

कुशीनगर। अहिरौली बाजार कुशीनगर जनपद के सुकरौली विकास खंड क्षेत्र के ग्राम अहिरौली बाजार निवासी शिवदयाल के संघर्षशील जीवन के पीछे क्या छिपा है यह कोई दिखाने वाला नहीं है एक समाज सेवक की गरीबी तथा परिवार का हालत उजागर हुआ था दो बहन तीन भाइयों में सबसे छोटा परिवार का लड़का जिसे लेकर शिवदयाल बचपन से पढ़ने लिखने में कक्षाओं में जूनियर तक पहला दूसरा स्थान प्राप्त करता था और कक्षा बारहवीं तक क्लास मॉनिटर रहा ,साथ ही साथ कबड्डी खेल हो या क्रिकेट सभी खेल कूद के मैदान में टीम कैप्टन भी रहा,सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ - साथ एक अच्छे कार्यक्रम एंकर भी रहे स्नातक की शिक्षा दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर से किया वहां भी एक छात्र नेता के रूप में रहा परास्नातक की शिक्षा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से किया बीएड की शिक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से किया जिसके बचपन से सपना रहा कि मैं योग्य शिक्षक बनू पिछले 06 वर्षों तक कओम साईं इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहा उससे पहले तीन वर्षों तक एस. के.वी. एस.संस्था के साथ जुड़ कर स्वास्थ,शिक्षा,रोजगार, महिलाओं - बच्चो के हक अधिकार के साथ ,साथ जन जागरूकता अभियान से लोगो को जागरूक किया था बीएड के बाद इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा सहयोग उसके माता एवम् भैया - भाभी का सहयोग रहा स्टार परियोजना फेस 03के तहत मानव तस्करी बाल श्रम के रोकथाम कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया जिसमें मानव तस्करी ,रोकथाम,
बालविवाह,रोकथाम पर काम किया ,चाइल्ड लाइन 1098 के साथ जुड़ कर टीम मेंबर के रूप में पूरे जिले में बच्चो की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है ।