जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स मदरसा पकहा लुकपुर  परिसर में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

कुशीनगर जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसा में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष बसीरून निशा संयोजक जहीरूद्दीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया एंव परेड किया साथ ही राष्ट्रीय तराना सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तानहमारा हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलशिता हमारा आई लव माई इण्डिया, मेरा देश मेरा मुल्क, देश रंगीला एंव ऐ मेरे वतन के लोगो जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने बच्चों की प्रस्तुति पर धन्यवाद देते हुए आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष, त्याग एंव बलिदान के बारे में बताया तथा बच्चों को ईमानदार एवं देश भक्त बनने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सलमा खातून संयोजक जहीरूद्दीन अंसारी अध्यक्ष बसीरू निशा विज्ञान टीचर मोहम्मद राजा अब्दुल कलाम आजाद नैना रौनियार आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।