एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को मिली धमकी को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शहबाज़ अहमद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों को गंभीर बताते हुए सुरक्षा की मांग की गई।जिलाध्यक्ष शहबाज़ अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर अक्षय भारद्वाज और तमकुहीराज विधानसभा के उपाध्यक्ष चंदन राजभर द्वारा अशोभनीय व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। आरोप है कि दोनों ने शौकत अली को सार्वजनिक रूप से जूता मारने और जान से मारने की धमकी दी है।एआईएमआईएम नेताओं न कहा कि यह प्रदेश अध्यक्ष की मान-प्रतिष्ठा धूमिल करने और जान-माल को नुकसान पहुंचाने की एक साजिश है। यदि ऐसे तत्वों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।पार्टी नेताओं ने मांग की कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए और शौकत अली को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष समीर सिद्दीकी "आलम", युवा जिला अध्यक्ष आज़ाद हुसैन, जिला प्रभारी (सोशल मीडिया) सलमान खान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे