हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्र ध्वज वितरण कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा का आयोजन

कुशीनगर मदरसा इस्लामिया फैज आम पटेरहा बुजुर्ग बलकुडिया कुशीनगर के प्रधानाचार्य अजीजुर्रहमान के नेतृत्व में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्र ध्वज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा तिरंगा झण्डा वितरण करते हुए यह बताया गया कि अपना राष्ट्र ध्वज हम लोगों के भीतर राष्ट्र के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना जगाने का कार्य करता है। तिरंगा केवल ध्वज ही नहीं बल्कि हमारे वीर सपूत स्वतंत्रता संग्राम बलिदानियों की याद दिलाता है तथा हमारे देश के गौरव का प्रतीक है। इस अवसर पर युवाओ का आहवान किया गया कि जाती धर्म से ऊपर उठकर तथा राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर देश की प्रगति,एकता अखंडता में अपना योगदान दें।उक्त के उपरांत मदरसे के छात्र छात्राओं द्वारा वृहद तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे ग्राम सभा में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा,एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि नारों के साथ देश भक्ति की नई लहर करने में सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर मदरसे के शिक्षक सर्व श्री मोहम्मद असलम,मोहम्मद इब्राहिम,अब्दुल रहमान, मोहम्मद जुनैद , अतहर अली,सेराज अहमद,गयासुद्दीन, कलीम अतहर,आशिक अली और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।