महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर अब सख्त रवैया अपनाएगी करणी सेना: ठाकुर राहुल सिंह 

आज करणी सेना बरेली के विंग मातृशक्ति की बैठक संजय नगर सैनिक कॉलोनी में की गई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श करना था। बैठक में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि जिस तरीके से देश में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं तो करणी सेना ने एक बीड़ा उठाया है कि हम अपने समाज की बेटियों की रक्षा स्वयं करेंगे इस कड़ी में करणी सेना मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा जी को एक जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें 5 महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया इस प्रतिनिधिमंडल का काम होगा महिलाओं के बीच बढ़ रहे अपराध को रोकना और उस पर काम करना। करणी सेना द्वारा एक मोबाइल नंबर जारी किया है जो बेटियां किसी को समस्या नहीं बता सकती है वह करणी सेना की मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा को फोन करके बता सकते हैं हमारा प्रयास हर महिला हर बेटी को सुरक्षित रखना है। इसके अलावा करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने ये भी बताया कि हाल ही में दिल्ली में दर्दनाक तरीके से हिंदू बेटी की हत्या कर दी गई इस से हिंदुओं में आक्रोश है जिससे करणी सेना चिंतित है किसी भी तरीके का घृणित कृत्य करणी सेना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, हमनें शासन व प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाए एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो करणी सेना सख्त रवैया अपनाने पर मजबूर हो जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष सुधा शर्मा, उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, उपाध्यक्ष भगवती भाटी, महामंत्री भगवती राजपूत, महामंत्री राजो देवी, मुख्य सलाहकार वंदिता शर्मा आदि शामिल रहें।