बहराइच महायोजना-2031 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बहराइच। अमृत योजना के अन्तर्गत्त जी.आई.एस आधारित बहराइच महायोजन-2031 (प्रारूप) पर जनसामान्य से 01 अगस्त 2022 से 15 सितम्बर 2022 की अवधि तक आयोजित प्रदर्शनी में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों की प्रस्तावित चौड़ाई के सम्बन्ध दर्ज करायी गई आपत्ति पर शासन द्वारा गठित समिति के सदस्यों द्वारा सुनवाई की गई।
बैठक के दौरान समिति के सदस्य मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, टाउन प्लानर अयोध्या नीलेश कटियार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र बृजेश कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण अशोक मातनहेलिया, मनीष मलहोत्रा, बृजमोहन मातनहेलिया, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।