राज्यसभा सदस्य ने पीएचसी पर शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन 

राज्यसभा सदस्य ने पीएचसी पर शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन
दिनेश मिश्रा गुरू जी/ सतीश कुमार
कलान-शाहजहांपुर
नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हेल्थ एटीएम का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार ने फीता काटकर किया और अपना शारीरिक परीक्षण भी कराया। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हेल्थ एटीएम की खूबियां जनता को बतायीं। उन्होंने बताया कि इस मशीन के द्वारा 32 प्रकार के रोगों की जांच करवाई जा सकती है। यह मशीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा आपके दरवाजे पर चलकर भी आप की जांच हेतु पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में भी बच्चों का परीक्षण इस मशीन द्वारा कराया जाएगा। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहांपुर रामकिशोर गौतम ने भी जनसभा को संबोधित किया।सभा का संचालन पूर्व प्रधान वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता रामगोपाल वर्मा ने किया।अंत में मंडल अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान रामगोपाल वर्मा,संजय सिंह, हरिनारायण गुप्ता,कृष्ण स्वरूप मिश्रा,जिला सह संयोजक निकाय चुनाव विजय मोहन मिश्रा,वृह्मदेव शुक्ला,मटरे लाल गुप्ता,अनिल शास्त्री सोनपाल यादव प्रधान,दिनेश गुप्ता,रामसेवक गुप्ता,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश सिंह यादव,रामनरायन सक्सेना,राघवेंद्र मिश्रा,मंजू सिंह,रामनिवास शाक्य आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके उपरान्त राज्य सभा सदस्य मिथलेश कुमार तथा मुख्य चिकित्साधिकारी रामकिशोर गौतम ने विकास खण्ड परिसर मे स्थापित परमवीर चक्र विजेता शहीद नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।