मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सीएसआर हेड ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट

बहराइच। आगा खान फाउंडेशन (भारत) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती टिन्नी साहनी ने इंडसइंड बैंक सीएसआर प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट कर आकांक्षात्मक जनपद में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, कृषि, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की स्थिति को बेहतर करने हेतु आगा खान फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों पर विचार-विमर्श किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती साहनी ने आगा खान फाउंडेशन को जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
भेंटवार्ता के दौरान इंडसइंड बैंक की सीएसआर हेड श्रीमती मटिल्डा लोबो ने आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में आगा खान फाउंडेशन को अपना सहयोगी पार्टनर बनाए जाने एवं जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उनमें जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने आश्वस्त किया कि जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी स्टेक होल्डर्स को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिले में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसमें जिले में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं, सीएसआर के सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधिमंडल में लीड सीएसआर हिमांगी पाटिल व सीएसआर एडवाईज़री मानसी नफडे, आगा खान फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर चिल्लारेगा, स्टेट टीम लीडर जयराम पाठक व फसीह अहमद भी मौजूद रहे।