व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).गुमटी नंबर 5 में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बूँदी और नमकीन का वितरण नगर कीर्तन में किया गया। जिसमें डीसीपी साउथ महोदय एवं एसीपी नजीराबाद थानाध्यक्ष फजलगंज एवं नजीराबाद के साथ कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री पुष्पेन्द्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष रोमी अरोड़ा, संयोजक सरबजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरपाल सिंह, शिवम् मल्होत्रा, अवधेश प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह खंडूजा, महेश केसरवानी, रमन नरूला, राजू चावला, रवि जायसवाल, संजय भाटिया ने नगर कीर्तन का स्वागत फूलों की बरसात के द्वारा किया गया।