रजत श्री फाउंडेशन द्वारा बृज रास महोत्सव डांडिया गरबा नाइट्रस का हुआ आयोजन

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).रजत श्री फाउंडेशन (रजि०) जो कि एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम ब्रज रास महोत्सव -डांडिया गरबा नाइट्रस का आयोजन दिनांक 29.10.2022 दिन शनिवार स्थान लाजपत भवन लॉन,मोती झील,कानपुर में किया गया। जिसमे सर्वप्रथम माँ दुर्गा की आरती मुख्य अतिथियों प्रतिभा शुक्ला,प्रमिला पाण्डेय,राकेश सचान,सतीश महना,सत्यदेव पचौरी,देवेन्द्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया तत्पश्चात सीमा ढींगरा के ग्रुप द्वारा राधा-कृष्ण जी पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसे आये हुए सभी दर्शकों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में एंकर प्रतीक त्रिवेदी,अमित शर्मा व् डी.जे. अभिषेक तिवारी ने समा बांध दिया तथा आये हुए सभी लोगों का बहुत मनोरंजन एवं आनन्दित किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बेस्ट कपल डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस,बेस्ट ड्रेशप,गरबा क्वीन,बेस्ट स्माइल का कॉम्पटीसन रहा जिसमे से सभी से क्रमशःफर्स्ट,सेकंड व् थर्ड विनर चुने गए,सभी कलाकारों ने एक से बढकर एक परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। इसी क्रम में शिव शनी आर्ट्स ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत मुख्य आकर्षण फूलों की होली व् ग्यारह राधा एवं ग्यारह कृष्ण के जोड़े रहे जिन्होंने आये हुए अतिथियों के मध्य अपना नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित व प्रफुल्लित किया। साथ ही आये हुए सभी अतिथि एव दर्शकों ने भगवान श्री राधा-कृष्ण के संग फूलों की होली का आनन्द उठाया।सभी ने आयोजन की बहुत बहुत प्रशंसा की।कार्यक्रम आयोजक रजत श्री फाउंडेशन की सचिव एड. दीप्ति सिंह (जिला-महामंत्री महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण) ने बताया कि आयोजन के दौरान रजत श्री परिवार के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं कानपुर की जानीमानी सैकड़ो हस्तियाँ उपस्थिति रही व हजारों की तादाद में आये हुए लोगों ने डांडिया गरबा खेलकर खूब आनन्द उठाया।अंत में रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों एवं दर्शकों का धन्यवाद किया गया ।