हाइवे के निकट पहुंचे मगरमच्छ ने बकरी को बनाया निवाला

बहराइच- मिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज ककरहा के ग्राम गिरगिट्टी मे भरे बाढ के पानी से निकलकर पहुंचे मगरमच्छ ने बकरी को अपना निवाला बना लिया । ग्रामीण ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी है । लेकिन कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा । ककरहा रेन्ज के ग्राम गिरगिट्टी निवासी राम चंदर पुत्र गिरिवर के गांव में पानी भरा हुआ था । गिरवर परिवार समेत नानपारा बहराइच हाइवे के किनारे रहता है । मवेशी भी बंधे हुए हैं । शुक्रवार शाम को पास के तालाब से मगरमच्छ निकल आया । मगरमच्छ ने बकरी पर हमला कर दिया । इसके बाद उसके बाद बकरी के आधे हिस्से को खा लिया । ग्रामीण की सूचना के बाद भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं । पीड़ित ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। वहीं ककरहा वनरेंज क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया की पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा ।