थाना खैरीघाट के साहसी आरक्षी नकुल अग्रहरि को डीएम व एसपी करेंगे सम्मानित

बहराइच। ग्राम नरोत्तमपुर के मजरा में 02 बच्चों की बीमारी से मौत हो गई थी। बच्चों के दाह संस्कार के लिए नाव में बैठकर 16 लोग गए थे। दाह संस्कार के लिए गई नाव किनारे पर आने से पूर्व ही डगमगाने लगी। बाढ़ के पानी में ढगमगाती नाव को देखकर थाना खैरीघाट में तैनात आरक्षी नकुल अग्रहरि ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सीधे बाढ़ के पानी में कूद गए और नाव को किनारे पर सुरक्षित लगाकर सभी सवार लोगों को जान बचायी। इसके अतिरिक्त ग्राम बसन्तापर में बाढ़ के पानी में फंसे एक युवक को थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव व आरक्षी नकुल अग्रहरि द्वारा स्थानीय नाव की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाया गया। लोगों की जान बचाने के लिए आरक्षी द्वारा दिखाये गये अदम्य साहस के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा आरक्षी नकुल अग्रहरि को सम्मानित किया जायेगा।