समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शोक सभा का हुआ आयोजन  

बिछड़ा वो इस अदा से की रुत ही बदल गयी - अब्दुल मन्नान

बहराइच - समाजवादी पार्टी के वटवृक्ष संस्थापक, संरक्षक उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री व देश के रक्षामंत्री रह चुके डॉ० राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विरासत की उउधरोहर धरतीपुत्र के नाम से प्रशिद्ध माननीय मुलायम सिंह यादव का सुबह 8:15 बजे निधन की खबर फैलते ही पूरी समाजवादी पार्टी व प्रदेश व देश शोक की लहर में डूब गया। पार्टी की ओर से जिला कार्यालय पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता निवर्तमान वर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने की। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर झंडा झुका दिया गया। नेता जी के चित्र पर माल्याणपर्ण करके पार्टी के नेताओं ने श्रधांजलि अर्पित किया।
शोक सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पूर्व विधायक रामतेज यादव एडवोकेट ने नेता जी के जीवन के कुछ सँस्मरणो को साझा किया उन्होंने कहा कि 1989 में नेता जी ने जनतादल के अध्यक्ष बने मेरा टिकट कट गया था मैं पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ गया नेता जी ने पार्टी लाइन से हटकर मेरी मदद की ओर निर्दलीय चुनाव जीतने ने बाद मैं नेता जी के समर्थन में आ गया,यह नेता जी का व्यक्तित्व था कि जो उनसे एक बार मिल लेता था वह फिर जीवन भर उन्हें नही छोड़ता। निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने नेता जी व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि गांधी जी के समाजवाद को डा० राम मनोहर लोहिया ने अंगीकृत किया और लोहिया जी न रहने बाद मुलायम सिंह यादव ने लोहिया की समाजवादी विरासत को आगे बढ़ाया आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने दो लाईने पढ़ी की बिछड़ा वो इस अदा से की रुत ही बदल गयी, एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया। उन्होंने आगे कहा कि नेता जी का जाना हम समाजवादियों के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, समाजवाद का चमकता सूरज आज अस्त हो गया।
इस शोक सभा मे समाजवादी चिंतक डॉ० राधेश्याम वर्मा,वरिष्ठ नेता भगत राम मिश्रा,निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष देवेश चन्द्र मिश्रा,निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां बंटी,पूर्व एमएलसी हाजी इमलाक खां,विधायक आनंद यादव,निवर्तमान नगर अध्यक्ष महिला सभा सुमन शर्मा,मनु देवी ने अपने विचार व्यक्त किये। शोक सभा मे डॉ०आशिक अली, पेशकार राव,नदीमुल हक तन्नू,नाशिर अली खां नईम, तेजे खां एडवोकेट,अनवर खां वारसी,मो०आसिफ, इमरान खान,एडवोकेट उत्तम सिंह,शैलेश सिंह शैलू,नंदेश्वर यादव, कर्मराज वर्मा,अजितेश पांडेय,आशाराम निषाद, अनिरुद्ध यादव, मिथुन बाल्मीकि एडवोकेट,के० एन० श्रीवास्तव,जग्गा यादव,डॉ०अयोध्या प्रसाद जायसवाल,कुलदीप यादव, शकील मेकरानी,मेराज अहमद,विनय शर्मा,मोनू बाल्मीकि,कृपा राम यादव, मनीष यादव एडवोकेट,देवी दयाल यादव,पंकज दीक्षित, मिथलेश यादव,अयोध्या प्रसाद यादव,इमरजेंसी यादव,ई०सुशील यादव, दिनेश यादव,राम छबीले यादव सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।