16 वर्षीय बाल व्यास के मुख से होगी श्रीमद्भागवत कथा

बहराइच। हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आगामी 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्थानीय सी के गार्डेन में होगी।ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि उत्तराखंड के यमनोत्री धाम से आ रहे 16 वर्ष आयु के बाल व्यास आयुष कृष्ण नयन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आगामी 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगी।कथा में आ रहे कथा व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज मात्र 7 वर्ष की आयु से श्रीमद्भागवत कथा का गायन कर रहे हैं महाराज जी अब तक 200 से ज्यादा भागवत कथा का पाठ कर चुके हैं।कथा आयोजन की तैयारी की दृष्टिकोण से आयोजन समिति की दूसरी बैठक विशेष सहयोगी सुमित जिंदल के आवास पर हुई जिसमें कार्यक्रम को और भव्य बनाने पर रूप रेखा बनाई गई।कथा के प्रथम दिन यानी 09 अक्टूबर को एक भव्य कलश यात्रा श्री श्याम बाबा मंदिर स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर डिघिया, अस्पताल चौराहा होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी।कलश यात्रा में 108 महिलाएं मंगल कलश लेकर चलेंगी।कार्यक्रम में मुख्य यजमान शिव बाबू रस्तोगी एवं श्रीमती रतन रस्तोगी बनी जबकि इनके अतिरिक्त 8 लोंग सह्यजमान बन कर पूजन करेंगे।ट्रस्ट की तरफ से किशन लाल मालानी को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया।कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने बताया कि आयोजन के उपरांत 16 अक्टूबर को महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे भाजपा नेता दीपक सत्या ,अनूप शर्मा (आई आर एस) एवं बजरंग लाल ड्रोलिया ने विशेष सहयोग किया हैं।