हवन पूजन के साथ निशुल्क हिंदू छात्रावास का हुआ शुभारंभ

गुरुकुल शिक्षा से ही भारत बनेगा विश्व गुरु राजेंद्र पंकज
छात्रावास में विद्यार्थियों को गुरुकुल शिक्षा के साथ ही पठन-पाठन तथा रहने खाने की निशुल्क सुविधा मिलेगी


मिहीपुरवा बहराइच। विश्व हिंदू परिषद व अशोक सिंघल सेवा न्यास द्वारा मिहींपुरवा कस्बे के परवानी गौढ़ी में गुरुकुल शिक्षा का शुभारंभ करते हुए हिंदू छात्रों के लिए निशुल्क छात्रावास का शुभारंभ पूरे विधि विधान हवन पूजन के साथ किया गया । छात्रावास का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि गरीब निराश्रित हिंदू छात्रों के लिए छात्रावास व्यवस्था की गई है इसमें संपन्न लोग सहयोग करें । इस गुरुकुल छात्रावास में छात्रों को शिक्षा के साथ ही संस्कारवान शिक्षा दी जाएगी तथा वह बच्चे कस्बे में स्थित विद्यालयों में अध्ययन करेंगे। उनके अध्ययन में होने वाले खर्च को विहिप द्वारा वहन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में गुरुकुल शिक्षा महत्वपूर्ण साबित होगी। मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह ने कहा विश्व हिंदू परिषद द्वारा अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं लेकिन निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था देकर क्षेत्र में गुरुकुल का शुभारंभ किया गया है। आज 11 बच्चे हैं आने वाले समय में इनकी संख्या सैकड़ों में होगी । अवध प्रांत कार्य अध्यक्ष राजदेव सिंह ने गुरुकुल शिक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि जब विश्व में कहीं भी शिक्षा के लिए विद्यालय नहीं थे तब हमारे देश में तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय हुआ करते थे। गुरुकुल शिक्षा से ही भारत को विश्व गुरु बनाने में सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजक व विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 11 छात्रों के रहने खाने व पढ़ने स्टेशनरी की निशुल्क व्यवस्था की गई है । छात्रों को गुरुकुल शिक्षा देने के लिए आचार्य भी तैनात किए गए हैं ।संदीप सिंह ने कहा गरीब निराश्रित तथा जनजाति के बच्चों को इसमें प्राथमिकता दी गई है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्य में विशेष योगदान के लिए प्रकृति प्रेमी गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री विहिप राजेन्द्र सिंह पंकज, क्षेत्रिय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, अवध प्रान्त संगठन मंत्री राजेश सिंह, अवध प्रान्त कार्य अध्यक्ष राजदेव सिंह, विभाग अध्यक्ष राकेश दूबे, विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष तरुन कुमार सिंह,योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य जिला संपर्क प्रमुख सीमा जागरण मंच,मनोज गौतम , प्रखर अध्यक्ष हेमंत वर्मा, नगर संयोजक नीरज मिश्रा, नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, दुर्गा वाहिनी की नीलम पोरवाल, हर गोविन्द पांडे,अमित कुमार राजेन्द्र कुमार अंकित कुमार मदन सोनी,नीरज पोरवाल, सहित काफी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।