10 दिवसीय समिति स्तरीय सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेले का डीएम व एसपी ने किया उदघाटन

बहराइच। अपर मुख्य सचिव, गन्ना विकास विभाग, उ.प्र. शासन संजय आर. भूषरेड्डी के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी, बहराइच के कार्यालय परिसर में आयोजित 10 दिवसीय समिति स्तरीय सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेला गन्ना समिति बहराइच क्षेत्रान्तर्गत 07 चीनी मिल क्षेत्रों के 714 ग्रामों के गन्ना कृषकों द्वारा समस्या समाधान हेतु प्रतिभाग किया जायेगा। गन्ना कृषकों की सुविधा हेतु मेले में चीनी मिलवार 30 काउण्टर स्थापित किये गये हैं। जहॉ पर तैनात सर्किल/ग्रामों के गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा कृषकों को समिति की नयी सदस्यता ग्रहण कराने, घोषण पत्र भरवाने तथा उनके अन्तिम समस्या का समाधान करने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेले की एक विशेषता यह भी है कि गन्ना प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कृषकों के फार्म भरने हेतु एक काउन्टर की भी व्यवस्था की गयी है।
समिति स्तरीय सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेले के शुभारम्भ के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मेले में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर वहॉ पर उपलब्ध अभिलेखों का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने मेले में मौजूद गन्ना कृषकों से रू-ब-रू होते हुए गन्ना फसल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि गन्ना कृषकों की समस्याओं का समाधाल शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, सचिव गन्ना समिति बहराइच राजेश कुमार वर्मा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक चिलवरिया लालचन्द्र उपाध्याय, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक परसेण्डी राजेन्द्र प्रसाद, चीनी मिलो के महाप्रबन्धक तथा बड़ी संख्या में गन्ना कृषक मौजूद रहे।