सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण व्यवस्थाएं आल इज़ वेल मिलने एमओआईसी की थप-थपाई गई पीठ

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मुख्यमंत्री पोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सालय की प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाय।
चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य हेतु संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। संस्थागत प्रसव, गोल्डेन कार्ड सहित अन्य कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। चिकित्सालय की अच्छी व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेन्द्र तिवारी की सराहना करते हुए उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान डॉ. सुनील सिंह को छोड़कर सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. तिवारी को निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देशानुसार चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों को मानक के अनुसार चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, डॉ. पंकज मौर्या व डॉ.. राज कुमार, स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी अमर गुर्जर, डीपीएम ममता मिश्रा, डीसीपीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र दुबे, विवेक कुमार, दीपक चौरसिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।