विधायक बलहा ने डीएम व एसपी के साथ किसानों के दल को किया रवाना,हरियाणा व शामली का जिले के कृषक करेंगे शैक्षणिक भ्रमण  

बहराइच। राष्ट्रीय कृषि योजनान्तर्गत अन्तर्राज्यीय सात दिवसीय कृषक भ्रमण/प्रशिक्षण दल (एक्सपोजर विजिट) के लिए मिहींपुरवा स्थित कृषि उत्पादन मण्डी परिसर से विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ हरी झण्डी दिखाकर 56 सदस्यीय कृषक दल को हरियाणा स्थित आचार्य देवव्रत नेचुरल फार्मिंग (गुरूकुल) व राज कुमार आर्य नेचुरल फार्मिंग, ग्राम मेहरा (कुरूक्षेत्र) तथा जनपद शामली के पंचस्तरीय नेचुरल बागवानी ग्राम नासंगल जलालाबाद के लिए रवाना किया। जनपद से शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले कुल 56 कृषकों में से 28 कृषकों को किसान आत्मा योजना व परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक/प्राकृतिक खेती की योजना तथा कृषकों को सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 28 किसान शैक्षणिक भ्रमण पर गये हैं।
विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर व डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने शैक्षणिक भ्रमण जाने वाले किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला समय जैविक व प्राकृतिक खेती है। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले किसानों का आहवान किया गया कि भ्रमण से वापस आकर आपने अनुभवों को जिले के दूसरों किसानों के साथ साझा करें ताकि उन्हें भी घर बैठे उपयोगी जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निेदशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला गन्नाधिकारी एस.के. मौर्या, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र तिवारी, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी, विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिंदल सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य संभ्रान्तजन तथा कृषक मौजूद रहे।