हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्यूषण पर्व का पहला दिन

रामपुर। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व का पहला दिन बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया। इसमें सुबह प्रथम अभिषेक अजय जैन बैंक, मुकेश जैन, पुष्पित जैन ने किया और सभी इंद्र ने पांडुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक किया। जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। 10 दिन के लिए सौधर्म इंद्र कस्तूरचंद जैन बने। जिन्होंने पूजा की सारी प्राथमिक क्रियाएं की। उसके बाद शांति धारा दिनेश जैन खंडेलवाल, रितेश जैन, समर्पण जैन, अविरल जैन, श्रेयांश जैन ने की शांति धारा के पश्चात पंडित विवेक शास्त्री पूजा की प्राथमिक आरंभ की। उसके बाद आगरा से पधारी वात्सल्य मूर्ति पुष्पा बैनारा द्वारा तत्वार्थ सूत्र वाचन किया गया। जिसमें उन्होंने जीव, अजीब, आश्रव, बंद, निर्जरा, मोक्ष के बारे में सब भक्तों को और यह भी समझाया कि इसका पालन हमें संकल्प द्वारा करना चाहिए। संकल्प से ही जीवन का कल्याण हो सकता है इसके बाद पूजा प्रारंभ हुई देव शास्त्र गुरु पूजा, पारसनाथ पूजा, दशलक्षण पूजा, पंचमेरू पूजा की गई। संगीत पर विसर्जन के बाद सभी ने अपने घर की ओर प्रस्थान किए। इसमें दिनेश खंडेलवाल, प्रदीप जैन, आशीष जैन, भारत भूषण जैन, अजय जैन, रितेश जैन, राकेश जैन, निर्भय जैन, डीके जैन, सुनील कुमार जैन आगरा, शीलू जैन, सर्वेश कुमार जैन, सीमा जैन, सोनिया जैन, रीना जैन, शोभा जैन, चंद्र प्रभा जैन, पारुल जैन, अनीता जैन, शोभित जैन, समर्पण जैन, श्रेयांश जैन, अंकित जैन, शुभम जैन, नीता जैन और अन्य समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।