खेलेगा इंडिया-बढ़ेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया: कल्पना सिंह 

रामपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अमरोहा में आयोजित अंडर-14 मंडलीय बैडमिंटन सिंगल एवं डबल प्रतियोगिता में रामपुर की छात्राओं द्वारा बिजनौर को हरा कर चैंपियन बनने पर , रामपुर की बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर की छात्रा बब्ली एवं राखी को अपने कार्यालय में बैडमिंटन किट देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया और आगामी 22 सितंबर को अयोध्या में होने वाले स्टेट लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि बेसिक की छात्राओं ने इंटर कॉलेज की छात्राओं को हराकर मंडल स्तर पर बैडमिंटन की सिंगल और डबल प्रतियोगिता में यह चैंपियनशिप जीती है ।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है , अगर हम खेलेंगे तभी हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा और मस्तिष्क भी सही रहेगा और यह सब प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट का ही एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि " खेलेगा इंडिया- बढ़ेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया " यही हमारी थीम होनी चाहिए। इस अवसर पर कंपोजिट स्कूल घाटमपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।