ड्रेस में तिरंगे का अस्तर लगा रही फर्म पर मुकदमा हुआ दर्ज,फर्म हुई सीज-

बहराइच- कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोहल्ला कानूनगोपुरा उत्तरी पुलिस चौकी के पीछे डिंपल सरदार की थोक कपड़ा का गोदाम है। कोतवाली नगर के ही मेवातीपुरा मोहल्ले में दुकान संचालित है। दुकान पर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय का ड्रेस भी बनाया जा रहा है। बच्चों के बन रहे ड्रेस में तिरंगा झंडा का अस्तर पैंट में लग रहा था। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने डीएम को दी।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी,कोतवाल विनय द्विवेदी और चौकी इंचार्ज दुकान व गोदाम पर छापे मारी की। वहां पर ड्रेस में तिरंगा का अस्तर लगाया जा रहा था। इसके बाद अधिकारियों की टीम गोदाम पहुंची। यहां पर भी काफी मात्रा में तिरंगा झंडा से लगा अस्तर बरामद हुआ। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने मामले से डीएम को अवगत कराया।
फर्म द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान पाये जाने पर फर्म को सील कर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर के प्रार्थना-पत्र के आधार पर कोतवाली नगर में 264/2022 धारा 2(ड़)(1)(2)राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 पंजीकृत किया गया है।