प्रतियोगिताएं बनाती हैं युवाओं को योग्य : उपेंद्र राणा

प्रतियोगिताएं बनाती हैं युवाओं को योग्य : उपेंद्र राणा

सिटी अपडेट संवाददाता, धौलाना।

रविवार को गाँव सपनावत में दौड़ प्रतोयोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेंद्र राणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना आवश्यक है। प्रतियोगिताएं ही युवाओं को योग्य बनाती हैं। जिससे भारत विश्वगुरु बन सके।

थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत होना होगा। शासकीय अधिवक्ता ओमपाल राणा ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को कुशल प्रशिक्षण में शारीरिक व मानसिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजक मंडल में शामिल मास्टर शिवकुमार राणा, सचिन राणा, तनु राणा व पारस राणा ने बताया कि 16 सौ मीटर की दौड़ में गाँव चौना निवासी पीसी प्रथम, सिवाया निवासी रौनिक द्वितीय, प्यावली निवासी सौरभ तृतीय व समाना निवासी अतुल चतुर्थ स्थान पर रहे। रिले दौड़ में धौलाना लाला टीम प्रथम, सपनावत की बुंदू टीम द्वितीय व सपनावत की ही अरुण टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

ओमपाल राणा।